Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 13:06

वाशिंगटन: एक शोध में पता चला है कि मोटे पुरुषों के बच्चे अस्वस्थ पैदा होते हैं जिनमें कैंसर होने का भी खतरा हो सकता है। ड्यूक विश्वविद्यालय का मेडिकल सेंटर सबसे पहली संस्था है जिसने इस बात का खुलासा किया है कि पैतृक मोटापा अगली पीढ़ी में एक अनुवांधिक प्रणाली में बदलाव कर सकता है जिससे पिता की जीवनशैली के तथ्य उसके बच्चे में प्रेषित हो सकते हैं।
बीएमसी मेडीसिन जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सूक्ष्म जीव विज्ञानी और ड्यूक कैंसर इंस्टीच्यूट में पोस्टडॉक्टरल रिसर्च करने वाले एडेलहेड सॉबरी ने कहा है कि भावी पीढ़ी पर पड़ने वाले आधुनिक पाश्चात्य जीवनशैली के प्रभाव को समझने की जरूरत है। सॉबरी अध्ययन दल के प्रमुख थे।
वर्तमान समय तक नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य को हमेशा उनकी मांओं के स्वास्थ्य और गर्भावस्था के दौरान उनके खान-पान और रख रखाव के तरीके से जोड़ कर देखा गया है, लेकिन पिता के स्वास्थ्य का बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पहली बार अध्ययन किया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 13:06