लघु कैटफिश की नई प्रजाति का पता चला

लघु कैटफिश की नई प्रजाति का पता चला

लघु कैटफिश की नई प्रजाति का पता चला इटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में लघु कैटफिश की एक नई प्रजाति का पता चला है, जिसे लेकर जीवविज्ञानी बहुत उत्साहित है। राजीव गांधी विश्वविद्यालय के जैव विविधता केंद्र के प्रधान अन्वेषक प्रोफेसर डीएन दास ने शुक्रवार को यहां बताया कि शौकिया प्रकृतिविज्ञानी लकपा तमांग ने कैटफिश को हाल में सिली नदी में खोजा।

प्रोफेसर दास ने कहा कि विज्ञान के लिए स्युडोलागुविया विरियोसा की नई प्रजाति की खोज विज्ञान के लिए नई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 18:36

comments powered by Disqus