Last Updated: Friday, August 17, 2012, 22:40
न्यूयार्क : अमेरिका के सिएटल स्थित एक हास्य समूह ने अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ‘मार्स रोवर क्यूरियोसिटी’ टीम के प्रति आभार प्रकट करने वाला एक हास्यप्रधान वीडियो बनाया है जो काफी लोकप्रिय हुआ है।
नासा का ‘मार्स रोवर क्यूरियोसिटी’ यान गत पांच अगस्त को मंगल पर सफलतापूर्वक उतरा।
समाचार पत्र ‘न्यूयार्क डेली न्यूज’ के मुताबिक इस समूह ने एलएमएफएओ की धुन ‘आई एम सेक्सी एंड आई नो इट’ का इस्तेमाल करते हुए क्यूरियोसिटी के मंगल ग्रह पर उतरने से लेकर अंतरिक्ष सदस्यों के पहनावे का मजाकिया अंदाज में नकल किया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि ‘नासा’ के सदस्य मार्स रोवर को मंगल पर सफलतापूर्वक उतारने के लिए काम में मशगूल हैं और अपनी अंतरिक्ष की योग्यता को नाच-गाकर प्रदर्शित कर रहे हैं।
वीडियो में गीत का बोल ‘वी आर नासा एंड वी नो इट’ खासा लोकप्रिय हुआ है।
हास्य समूह में शामिल एक लड़की ने बिकनी पहन रखा है जो अमेरिकी ध्वज से मिलता-जुलता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 22:40