संगीत से बढ़ती है सुनने, सीखने की क्षमता

संगीत से बढ़ती है सुनने, सीखने की क्षमता

संगीत से बढ़ती है सुनने, सीखने की क्षमता वाशिंगटन : बचपन में थोड़े समय के ही संगीत प्रशिक्षण से वयस्क होने पर मस्तिष्क की कार्यकुशला एवं श्रवण क्षमता में वृद्धि होती है। नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में न्यूरोसाइंस की प्रोफेसर एवं अध्ययन दल की प्रमुख निना क्राउज ने कहा कि हम इस तथ्य से अवगत हैं कि संगीत मस्तिष्क के विकास में सहायक होता है। इस अध्ययन के अनुसार संक्षिप्त अवधि का संगीत प्रशिक्षण सीखने एवं सुनने की क्षमता में वृद्धि करता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने इस तथ्य का अध्ययन किया कि अगर कुछ ही वर्ष बाद बच्चों को संगीतमय खेलने से रोक दिया जाए तो इससे क्या प्रभाव पड़ेगा? विश्वविद्यालय के एक बयान के मुताबिक जिन वयस्कों को एक से पांच साल की उम्र के मध्य संगीत का प्रशिक्षण दिया गया था उनके मष्तिस्क ने जटिल ध्वनियों को आसानी से पहचान लिया। क्राउज ने कहा कि इसलिए संगीत की शिक्षा बच्चों को जीवन में आगे अच्छा श्रोता बनने में मदद करती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 20:18

comments powered by Disqus