Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 16:31

ह्यूस्टन : अंतरिक्ष में 100 दिन पूरे कर चुकीं भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने इस अनुभव का भरपूर आनंद उठा रही हैं और उन्होंने इसे ‘अनमोल’ करार दिया। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के 33वें अभियान की कमान संभाली रहीं 47 वर्षीय सुनीता ने कहा कि मुझे यहां रहना काफी पसंद है और मैं हवा में तैरते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं।
सुनीता अभी रूस की फ्लाइट इंजीनियर यूरी मलेनचेकनो और जापान के अकिहियो ओशिंदे के साथ अंतरिक्ष में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मानसिकता यह है कि यह हमेशा नहीं रहने वाला, इसलिए मुझे लगता है कि आप अधिक से अधिक देर तक हवा में रहने का फायदा उठा सकते हैं। अंतरिक्ष स्टेशन से दिए एक टेलीविजन साक्षात्कार में सुनीता ने कहा कि वह हर लम्हे का लुत्फ उठा रही हैं और यह अनमोल है।
हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा कि घर जैसा कुछ भी नहीं है। कोई भी जगह घर जैसी नहीं हो सकती, यहां तक की अंतरिक्ष में भी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 16:31