Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 21:27

मुंबई : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स भले ही अभी अंतरिक्ष के सफर पर न हों, लेकिन उनके मोबाइल फोन स्क्रीन में रात को जगमगाती मायानगरी मुंबई की एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर है जो अंतरिक्ष से ली गई है।
स्कूली छात्रों के एक समूह से रूबरू 47 साल की सुनीता ने गुरुवार को कहा कि आपकी यह जगह कितनी खूबसूरत है । दरअसल मैंने आज सुबह इसे अंतरिक्ष से देखा। सुनीता ने कहा कि आप कह सकते हैं कि मैंने अंतरिक्ष से भला कैसे देख लिया? बीती रात, जब सोने गई तो मैं चाह रही थी कि आप लोगों के पास आने से पहले पूरी नींद लूं। तकरीबन आधी रात को अंतरिक्ष में मेरे साथ गए क्रिस हैडफील्ड ने मुझे कॉल किया।
क्रिस स्पेस स्टेशन का कमांडर है। उन्होंने आगे कहा कि वह कनाडा का है। उसने कहा कि सनी, लगता है तुम्हें नींद आ रही है। तुम हो कहां? मैंने कहा कि मैं भारत में हूं। वह सोच रहा था कि मैं अमेरिका में हूं। जब मैंने उससे कहा कि मैं मुंबई में हूं तो उसने मुझे यहां की उस वक्त की तस्वीर भेजी जब मैं सोने गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 21:27