Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 18:24

ह्यूस्टन : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले दो हफ्तों से अपने पांच अन्य सहयोगियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ओलंपिक खेलों का आनंद ले रही हैं।
सुनीता ने कहा, यहां से ओलंपिक देखना प्रेरणादायक रहा है और इसने हम सब को काफी अच्छा एथलीट बना दिया है। अमेरिकी नौसेना अकादमी में खेलों में शामिल रहीं 46 वर्षीय सुनीता को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना उन्हें दौड़ने से रोक नहीं सकता है।
उनकी योजना 12 अगस्त को सात मील लंबी फालमाउथ रोड रेस और 15 सिंतबर को नौटिका मालिबू ट्रिआथलोन में सीएनएन के डॉ. संजय गुप्ता के साथ शामिल होने की है।
गौरतलब है कि वह पहले भी अंतरिक्ष में दौड़ में शामिल हो चुकी हैं और वर्ष 2007 की अपनी पिछली यात्रा के दौरान वह अंतरिक्ष में बास्टन मैराथन पूरा करने वालीं पहली अंतरिक्ष यात्री बनी थीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 18:24