अगर अमेरिका सीरिया पर हमला किया तो क्षेत्रीय युद्ध होगा: असद

अगर अमेरिका सीरिया पर हमला किया तो क्षेत्रीय युद्ध होगा: असद

अगर अमेरिका सीरिया पर हमला किया तो क्षेत्रीय युद्ध होगा: असदकाहिरा : सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने चेतावनी दी है कि अगर उनके शासन के खिलाफ हमला हुआ तो इसकी परिणति क्षेत्रीय युद्ध में होगी। उधर सीरिया पर हमले के लिये कांग्रेस की सहमति के प्रयास में राष्ट्रपति ओबामा दो प्रमुख सीनेटरों का समर्थन जुटाने में सफल हो गये हैं।

असद ने कहा अगर अमेरिका और उसके पश्चिमी मित्र सीरिया पर हमले का फैसला लेते हैं तो ‘अराजकता और चरमपंथ’ फैल जायेगा और ‘हर कोई स्थिति से नियंत्रण खो देगा। असद ने फ्रांसीसी अखबार ले फिगारो को दिये साक्षात्कार मैं कहा, क्षेत्रीय युद्ध का जोखिम है। उन्होंने कहा कि फ्रांस को सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में उसकी भागेदारी के परिणाम पर विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इससे फ्रांस के हितों पर निश्चित तौर पर प्रभाव पडेगा।

असद की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब वाशिंगटन और पेरिस नागरिकों पर रासायनिक गैस के इस्तेमाल को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य हमले के लिये जोर दे रहे हैं। इस बीच अमेरिका में दो प्रमुख सीनेटर जान मैक्केन और लिंड्से ग्राहम ने ओबामा से बातचीत के बाद कहा कि वह सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को अधिकृत करने के लिये प्रस्ताव पारित करने के पक्ष में हैं। राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार रिपब्लिकन सीनेटर मैक्केन ने संवाददाताओं से कहा कि इसके खिलाफ कोई मत न केवल इस मुद्दे पर बल्कि भविष्य के लिये भी घातक होगा।

ग्राहम ने कहा, मैंने राष्ट्रपति को जो सुझाव दिया कि यह विपक्ष को अमेरिकी लोगों से सीधे बातचीत का एक अवसर दें। जॉन और मैं तथा राष्ट्रपति सब का मानना है कि सीरियाई स्वभाव से अलकायदा से सहानुभूति नहीं रखते वे तानाशाह असद को बदलना चाहते हैं जो नृशंस है और उसका परिवार भी नृशंस है जो केवल अलकायदा शासित सीरिया चाहता है। इसका कोई तुक नहीं है। शनिवार को ओबामा ने दुनिया को तब चौंका दिया था जब उन्होंने कहा था कि सीरिया पर सैन्य कार्रवाई के लिये वह सांसदों से अनुमति चाहते हैं।

इसबीच दमिश्क से एएफपी की खबर में बताया गया है कि असद ने हमा प्रांत के लिये नया गर्वनर नियुक्त किया है। यहां के गर्वनर अनासा अब्दुल रजाक अल नईम 25 अगस्त को हामा शहर में एक कार बम में मारे गये थे और जिसकी जिम्मेदारी इस्लामी संगठन अल-नुसरा फ्रंट ने ली थी। सीरिया की सरकारी संवाद समिति एसएएनए ने आज बताया कि घासान उमर खलफ को मध्य प्रांत का गवर्नर बनाय गया है जो शासन विरोधी विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित भाग का हिस्सा है।

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 21:36

comments powered by Disqus