Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 22:30
सीरियाई सैनिकों ने अलेप्पो के दक्षिण पश्चिमी जिले सलाहिद्दीन में भीषण हमला किया है। सीरियाई आब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि अलेप्पो में एक विद्रोही और 14 आम नागरिकों सहित कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुयी है जबकि समूचे सीरिया में हिंसा की घटना में कम से कम 58 लोग मारे गए।