अधिकारियों को मार दक्षिण कोरिया चला गया सैनिक

अधिकारियों को मार दक्षिण कोरिया चला गया सैनिक

सोल : उत्तर कोरिया के एक सैनिक ने शनिवार को अपने दो अधिकारियों को मार डाला और देश की उच्च निगरानीयुक्त सीमा पार कर दक्षिण कोरिया चला गया।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिक ने दो अधिकारियों को गोली मारी और विसैन्यीकृत जोन पार कर दोपहर को दक्षिण कोरिया चला गया। उसे दक्षिण कोरिया के सीमा रक्षकों ने हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने इस सैनिक का नाम नहीं बताया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिक के सीमा पार करने के बाद उत्तर कोरिया की ओर से सीमा पर कोई असामान्य सैन्य गतिविधि नहीं देखी गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 17:56

comments powered by Disqus