Last Updated: Monday, April 8, 2013, 19:57
दुनिया की नजर इन दिनों कोरियाई प्रायद्वीप में उपजे तनाव एवं संकट पर है। उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच रिश्तों में आती रोजाना की तल्खी भावी युद्ध की पृष्ठभूमि तैयार कर रही है। प्योंगयांग की सामरिक गतिविधियों पर सियोल एवं वाशिंगटन की तैयारी देख ऐसा लगता है कि मोर्चे सज गए हैं और अब बस बिगुल बजने की देर है।