Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 20:48

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान संकटों में फंसे राष्ट्रपति बशर अल असद के बलों के खिलाफ संघर्ष के लिए अपने अरब और उज्बेक लड़ाकों को सीरिया भेज रहा है।
तालिबान के एक सूत्र ने कहा कि सीरिया में औपचारिक रूप से कार्यालय खोलने की कोई योजना नहीं है लेकिन हमारे लड़ाके बशर अल असद के बलों के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
सू़त्र ने कहा,‘पहले कदम के तहत, गुरिल्ला युद्ध में विशेषज्ञ ज्यादातर प्रशिक्षु वहां जा रहे हैं।’ तालिबान सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान से सीरिया जा रहे लड़ाकों में अरब, उज्बेक और चेचन लड़ाके शामिल हैं जो वर्ष 2001 में अफगानिस्तान में आक्रमण के बाद पर्वतीय कबाइली क्षेत्रों में रह रहे हैं।
खबर ये भी है कि तालिबान ने सीरिया में एक केन्द्र स्थापित किया है जिसे अरब लड़ाके संचालित कर रहे हैं जो कबाइली क्षेत्रों से वहां गये हैं।
पाकिस्तान में तालिबान कमांडर मुहम्मद अमीन ने सीरियाई शाखा से संपर्क बढ़ाने के लिए एक समन्वयक नियुक्त किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 13, 2013, 20:48