Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 13:25
सीरियाई सेना ने मंगलवार को देश के उत्तरपश्चिम में स्थित तटीय शहर लातकिया के ग्रामीण क्षेत्रों में 62 विद्रोहियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लातकिया के अल कौम गांव में मारे गए 19 विद्रोहियों में तुर्की, कतर, सऊदी और लीबिया के लड़ाके शामिल थे। सेना की इकाइयों ने क्षेत्र में भारी मशीन गनों से भरी चार कारों को भी ध्वस्त किया।