अफगान में यूएस अफसर की मौत पर बिफरी हिलेरी

अफगान में यूएस अफसर की मौत पर बिफरी हिलेरी

अफगान में यूएस अफसर की मौत पर बिफरी हिलेरीवाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और ‘यूएस एड’ प्रशासक राज शाह ने अफगानिस्तान में हुए उस आत्मघाती हमले की कठोर निंदा की है जिसमें उसके एक बेहतरीन अधिकारी की मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने अफगानिस्तान में विकास कार्य को जारी रखने का संकल्प लिया है। यूएसएड विदेश सेवा अधिकारी रागेई अब्देल फतह आईएसएएफ के तीन सदस्यों और एक अफगान नागरिक के साथ इस हमले में मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 09:16

comments powered by Disqus