Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 22:35

लंदन : म्यामांर की सत्ताधारी जुंटा की आलोचक लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची ने मंगलवार को कहा कि हालांकि सैन्य शासक अतीत में लोगों पर गोलियां चलाने के दोषी हैं, लेकिन अभी भी विकास और लोकतंत्र के लिए उनके साथ मिलकर काम करना संभव है।
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में खचाखच भरे ‘विधि सम्मत शासन’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में भाग लेते हुए सू ची ने अपने यूरोप दौरे पर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि समस्याओं में फंसे उनके देश में विकास और लोकतंत्र के लिए ‘विधि सम्मत शासन’ आवश्यक है। रोहिंगिया मुस्लिमों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि यह भी ‘विधि सम्मत शासन’ से ही जुड़ा हुआ विषय है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 22:35