अमेरिका: नकाबपोश ने खुद को `जोकर` बताया

अमेरिका: नकाबपोश ने खुद को `जोकर` बताया

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
ओरोरा (डेनवर) : अमेरिका के सिनेमा हॉल में बैटमैन सीरीज की फिल्म द डार्क नाइट राइजेज के प्रीमियर के दौरान हुई गोलीबारी में पकड़े गए संदिग्ध ने खुद को `जोकर` बताया है। इस गोलीबारी में 12 लोग मारे गए और करीब 58 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अमेरिकी मीडिया ने स्थानीय एजेंसियों के हवाले से बताया कि गोलीबारी करने वाला यह सिरफिरा खुद को बैटमैन का कट्टर दुश्मन मानता है और इसी पागलपन में उसने कई निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

डेनेवर के करीब ओरोरा में मिडनाइट शो के दौरान थिएटर में बैटमैन की फिल्म को देखने के लिए काफी दर्शक जमा थे। फिल्म शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही अंधाधुंध फायरिंग हुई। मास्क पहने हमलावर ने गोलीबारी करने से पहले थियेटर में आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इससे थियेटर में धुआं भर गया। गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान 24 साल के अमेरिकी नागरिक जेम्स इगान होल्मेस के तौर पर हुई है। पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है।

संदिग्ध बंदूकधारी जेम्स ने पिछले दो महीने के दौरान बंदूकें एवं गोला बारूद कानूनी तरीके से खरीदे थे। पुलिस अधिकारी डान ओटेस ने कहा कि इस संदिग्ध बंदूकधारी ने चार बंदूक पिछले 60 दिनों के अंदर स्थानीय दुकान से खरीदी थी। उसने छह हजार गोलियां भी खरीदी थी।

First Published: Saturday, July 21, 2012, 13:48

comments powered by Disqus