Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 20:38
`चेन्नई एक्स्प्रेस ` की सफलता पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए अभिनेता शाहरुख खान मुंबई के सिनेमाघरों में जा सकते हैं। शुक्रवार को प्रदर्शित `चेन्नई एक्सप्रेस` के निर्देशक रोहिट शेट्टी हैं। फिल्म एक हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी और अब भी यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।