Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 22:35
टम्पा (अमेरिका) : अमेरिकी विदेश विभाग ने अलकायदा के खिलाफ एक नया अभियान शुरू किया है। उसने यमन में अलकायदा की वेबसाइटें हैक कर दीं हैं। चरमपंथियों के खिलाफ गोपनीय साइबर युद्ध की स्वीकारोक्ति करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि विदेश मंत्रालय में मौजूद अमेरिकी साइबर विशेषज्ञों ने अलकायदा की वेबसाइटें हैक कर वह दुष्प्रचार हटा दिया जिसमें अमेरिकियों को मारने के लिए भड़काऊ बातें की जा रही थीं।
हिलेरी ने कल कहा कि 48 घंटे के अंदर हमारी टीम ने रूपांतरित संस्करणों के साथ उन वेबसाइटों को बहाल कर दिया। इन रूपांतरित संस्करणों में यमन में अलकायदा द्वारा मारे गए आम लोगों का ब्यौरा है। उन्होंने कहा कि चरमपंथी अपनी हताशा खुलेआम जाहिर कर अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि इंटरनेट पर मौजूद सभी सामग्री पर वह भरोसा न करें। अमेरिकी विशेष अभियान कमान के प्रमुख एडमिरल बिल मैक्रैवन से पूर्व हिलेरी ने कहा कि यह कोशिश आतंकवाद के खिलाफ बहुपक्षीय प्रयासों के तहत है।
बहुपक्षीय प्रयासों के तहत ही ओसामा बिन लादेन को मारा गया, विशेष अभियान बलों के साथ काम कर रहे राजनयिकों को स्थानीय सरकारों तथा अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए रणनीति में शामिल किया जा रहा है और स्थानीय बलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 22:35