अमेरिका ने रासायनिक हथियार के मुद्दे पर सीरिया को चेताया

अमेरिका ने रासायनिक हथियार के मुद्दे पर सीरिया को चेताया

अमेरिका ने रासायनिक हथियार के मुद्दे पर सीरिया को चेतायावाशिंगटन : अमेरिका ने सीरिया की बशर अल असद सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वह रासायनिक हथियारों का उपयोग करती है तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे। अमेरिका ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ सलाह-मशविरे कर रहा है और सीरिया में स्थिति पर गहराई से नजर भी रखे हुए है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव, जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा कि हम लगातार स्पष्ट कर रहे हैं कि अगर असद सरकार, विपक्षियों को हो रहे लाभ और अपने बर्बर हमलों के नाकाम रहने से चिंतित होकर रासायनिक हथियारों का उपयोग करती है, या फिर इनके प्रसार में शामिल होती है, तो इसके नतीजे उसे भुगतने होंगे।

कार्नी ने कहा कि यह एक गंभीर मसला है और इसे अमेरिकी राष्ट्रपति एवं कई अंतरराष्ट्रीय सहयोगी गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सीरिया में प्रसार की दृष्टि से संवेदनशील सामग्रियों और सुविधाओं पर गहराई से नजर रखे हुए हैं और हम मानते हैं कि सीरिया के रासायनिक हथियारों के जखीरे अभी वहां की सरकार के नियंत्रण में हैं। हमारी नजर उस पर बनी हुई है। इसके इतर मैं खुफिया मामलों पर चर्चा नहीं कर सकता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 09:00

comments powered by Disqus