Last Updated: Monday, July 9, 2012, 11:39

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अफगानिस्तान पर टोक्यो सम्मेलन के दौरान अपने समकक्ष हिलेरी क्लिंटन से आज कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ आपसी सहमति और समझौते से सहयोगी संबंध बनाना चाहता है।
विदेश मंत्रालय कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान में खान ने कहा कि द्विपक्षीय संबंध पाकिस्तान की संसद की सिफारिशों से निर्देशित होंगे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में पाकिस्तान लगातार शांति, सुरक्षा और विकास में भूमिका अदा करेगा जो पाकिस्तान और अमेरिका का साझा उद्देश्य है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 11:39