अमेरिकी गन लॉबी ने गोलीबारी पर चुप्पी तोड़ी

अमेरिकी गन लॉबी ने गोलीबारी पर चुप्पी तोड़ी

वाशिंगटन: अमेरिका में कनेक्टिकट प्रांत के न्यूटाउन में एक स्कूल में पिछले सप्ताह गोलबारी में 20 बच्चों सहित 26 लोगों के मारे जाने के बाद अमेरिका की शक्तिशाली गन लॉबी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए वादा किया कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए `सार्थक कदम` उठाए जाएंगे।

न्यूटाउन के सैंडी हुक एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के पांच दिन बाद अमेरिका के सबसे बड़े बंदूक अधिकार समूह ने वाशिंगटन डीसी में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

एक बयान में कहा गया है कि अमेरिका में 40 लाख अभिभावक तथा बच्चों के संगठन नेशनल रायफल एसोसिएशन (एनआरए) ने न्यूटाउन में भयावह हत्याकांड पर हैरानी और दुख जताया।

बयान में यह भी कहा गया है कि एनआरए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सार्थक योगदान देने के लिए तैयार है।

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को उप राष्ट्रपति जो बिडेन तथा तीन कैबिनेट सचिवों से गोलीबारी पर चर्चा की। लेकिन प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पास घोषणा के लिए कोई विशेष एजेंडा नहीं है।

बंदूक नियंत्रण कानून के मुख्य निर्माताओं में से एक डेमोक्रेटिक सीनेटर फींस्टीन ने कहा कि वह पिछले एक साल से एक नए विधेयक पर काम कर रही हैं और इसे अगले साल सीनेट सत्र के पहले दिन पेश करेंगी। इस कानून की वैधता अवधि वर्ष 2004 में समाप्त हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 12:15

comments powered by Disqus