Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 15:00

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अमेरिका हाल में अपने खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के बावजूद अरब जगत से नहीं हटेगा। अमेरिका विरोधी प्रदर्शनों के दौरान लीबिया में एक अमेरिकी राजदूत की हत्या कर दी गई थी।
हिलेरी ने कल वाशिंगटन स्थित एक थिंक टैंक से कहा, अमेरिका पीछे नहीं हटेगा। हम अगुवाई करना जारी रखेंगे और मगरेब तथा विश्व में हर जगह ठहरे रहेंगे, उन कठिन स्थानों पर भी जहां अमेरिकी हित और मूल्य दांव पर हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि उत्तर अफ्रीकी देशों की मदद कर अमेरिका अपने आतंकवाद विरोधी प्रयासों को मजबूत कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 15:00