अरब देश सीरिया में दूतावास बंद करेंगे - Zee News हिंदी

अरब देश सीरिया में दूतावास बंद करेंगे

रियाद: सीरिया में शासन की एक साल से जारी दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में सभी अरब खाड़ी देश दमिश्क में जल्द अपने दूतावास बंद करेंगे । इन देशों की संख्या छह है ।  यह घोषणा गल्फ कॉपरेशन काउंसिल’ के प्रमुख अब्दुललतीफ अल जयानी ने की ।

 

उन्होंने कहा कि सीरियाई हुकूमत द्वारा अपने लोगों के कत्लेआम , सैन्य विकल्प अपनाने और संकट के समाधान के लिए सभी पहलों को खारिज किए जाने के मद्देनजर सउदी अरब, बहरीन, ओमान, कतर और कुवैत ने यह कदम उठाया है।

 

जयानी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीरिया में नरसंहार को रोकने के लिए ‘तुरंत एवं निर्णायक कार्रवाई’ करने का आह्वान किया ।

 

सामूहिक फैसले से पहले जीसीसी के दो देशों सउदी अरब और बहरीन ने दमिश्क में अपने दूतावासों को बंद करने की घोषणा कर दी थी । (एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 09:33

comments powered by Disqus