अरब लीग का पर्यवेक्षक दल सीरिया पहुंचा - Zee News हिंदी

अरब लीग का पर्यवेक्षक दल सीरिया पहुंचा

दमिश्क : अरब लीग के पचास पर्यवेक्षक सीरिया में सत्ताविरोधी प्रदर्शनकारियों पर सरकार की दमनात्मक कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति के आकलन के लिए दमिश्क पहुंच गए हैं।

 

एक टेलीविजन चैनल के अनुसार 50 पर्यवेक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम को दमिश्क पहुंचा।  राष्ट्रपति बशर अल असद के करीबी इस चैनल के मुताबिक इनमें 10 मिस्र के नागरिक हैं। यह मिशन उस अरब योजना का हिस्सा है जिसपर सीरिया ने दो नवंबर को मुहर लगाई थी। इस योजना में शहरों और रिहायशी जिलों से सेना की वापसी, नागरिकों के खिलाफ हिंसा पर रोक और कैदियों की रिहाई शामिल हैं।

 

हालांकि समझौते के बाद भी सीरिया प्रशासन पर दमनात्माक अभियान तेज करने का आरोप लगता रहा है। संयुक्तराष्ट्र के अनुसार मार्च से अबतक 5000 लोग हिंसा की भेंट चढ़ गए। यह टीम ऐसे समय पहुंची है जब सीरिया के विपक्ष ने संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग से हस्तक्षेप की अपील की है। खबरें हैं कि हाल ही में होम्स और उसके आसपास सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 30 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 11:04

comments powered by Disqus