Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 08:40
अम्मान : सीरिया को अरब लीग से निलंबित किए जाने के बाद देश में हिसंक विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल असद के हथियारबंद समर्थकों ने राजधानी दमिश्क में सऊदी अरब दूतावास तथा लताकिया में प्रांस और तुर्की के वाणिज्य दूतावासों पर शनिवार को हमला कर दिया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि राष्ट्रपति के समर्थन में नारेबाजी कर रहे सैकड़ों लोगों ने अबू अमानेह स्थित सऊदी अरब के दूतावास में तैनात पहरेदार की पिटाई करने के बाद वहां तोड़फोड़ कर दी। यह दूतावास राष्ट्रपति कार्यालय से केवल तीन ब्लाक की दूरी पर स्थित है, जहां पुलिस की भारी तैनाती रहती है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों लोग असद के समर्थन में नारे लगा रहे थे और कह रहे थे, हम आपके लिए अपने खून और आत्मा का बलिदान कर देंगे। उल्लेखनीय है कि सीरिया को अरब लीग से हटाए जाने के बाद विरोध तेज हो चला है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 14:10