Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 16:29
बेरूत : सीरिया की वाणिज्यिक राजधानी अलेप्पो में गुरुवार सुबह एक हवाई हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए। यह हिंसा संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के नए शांति दूत लखदर ब्राहिमी के आज दमिश्क दौरे से पहले हुई है।
सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि अलेप्पो में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच दो महीने से चली आ रही भीषण लड़ाई में विद्रोहियों द्वारा कब्जाए गए उत्तरी शहर के कई जिलों पर बमबारी की गई। इसने बताया कि कम से कम 11 लोग उस समय मारे गए जब शहर के तारिक अल बाब जिले में एक हैलीकॉप्टर ने हमला किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 16:29