Last Updated: Thursday, August 4, 2011, 04:35
वाशिंगटन : सीरिया सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अमेरिका ने कहा कि अरब राष्ट्र से आ रही खबरें भयावह और जघन्य हैं. अमेरिका मानता है कि राष्ट्रपति बशर अल असद वहां अस्थिरता फैला रहे हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ हम दबाव बनाने के रास्तों की तलाश कर रहे हैं. सीरिया से आ रही खबरें अपने ही लोगों के खिलाफ वहां की सरकार की बर्बरता को दर्शाती हैं जो भयावह और जघन्य है.’ उन्होंने कहा, ‘यह सीरिया सरकार के वास्तविक चरित्र को दर्शाता है.’ कार्नी ने कहा, ‘एक बार फिर प्रदर्शित हुआ है कि राष्ट्रपति असद पूरी तरह से असमर्थ हैं और सीरिया के लोगों की जायज शिकायतों को दूर करने के प्रति अनिच्छुक हैं. लोगों को प्रताड़ित करना, भ्रष्टाचार और आतंक फैलाने के कारण उनका नाम इतिहास के गलत पन्नों पर आ गया है.’
कार्नी ने कहा कि असद कोई ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिसके बिना काम न चल सके. अमेरिका के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है कि वह सत्ता में बने रहें. उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि वह महज सीरिया में स्थिरता के लिए सत्ता में बने रहें बल्कि हम उन्हें सीरिया में अस्थिरता का कारण मानते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अपने कृत्यों के माध्यम से बशर अल असद और उनकी सरकार बीते समय की बन जाएगी और सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करने वाले सीरिया के साहसी लोग देश का भविष्य तय करेंगे.’ प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका, सीरिया में लोकतांत्रिक सुधारों के लिए संघर्ष का स्वागत करता है.
कार्नी ने कहा, ‘हम सीरिया के लोगों के लोकतांत्रिक बदलाव की इच्छा को सफल होते देखना चाहते हैं. हम सरकार से तत्काल हिंसा और गिरफ्तारी के दौर को समाप्त करने, हिरासत में लिये गए हजारों लोगों को रिहा करने और लोगों की इच्छा का सम्मान करने के लिए कहना जारी रखेंगे.’ गौरतलब है कि मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया के असंतुष्टों से मुलाकात की थी.
First Published: Thursday, August 4, 2011, 10:05