Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 07:00
वॉशिंगटन : सीरिया में वर्तमान हालात को देखते हुए अगले कदमों के बारे में अमेरिका अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘असद सरकार को अलग-थलग करने और सीरिया की जनता को समर्थन देने के लिए उठाए जाने वाले अगले कदमों के बारे में हम दूसरे देशों और अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ कूटनीतिक बातचीत कर रहे हैं।’
इस बातचीत में और दंडात्मक प्रतिबंधों के जरिए असद सरकार पर दबाव बनाना, सीरियाई जनता को मानवीय सहायता मुहैया कराने के रास्ते खोजना तथा संगठित और एकजुट होने के लिए सीरियाई विपक्ष की मदद करना शामिल है। कार्नी ने कहा कि ओबामा प्रशासन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सीरिया संबंधी प्रस्ताव पर रूस और चीन द्वारा वीटो अधिकार का इस्तेमाल किए जाने से बहुत निराश है।
एक सवाल के जवाब में कार्नी ने कहा, ‘जिन कदमों को उठाने पर हम विचार कर रहे हैं, हमें लगता है कि उनका असर होगा और सफलता भी मिलेगी।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 12:30