‘असद को युद्ध अपराधी कहा जा सकता’ - Zee News हिंदी

‘असद को युद्ध अपराधी कहा जा सकता’



वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सांसदों से कहा कि सीरियाई नेता बशर अल असद को वहां हर दिन मारे जा रहे बेकसूर नागरिकों की बड़ी संख्या को देखते हुए ‘युद्ध अपराधी’ कहा जा सकता है।

 

कांग्रेस में कल एक बहस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि मुझे लगता है कि युद्ध अपराधी और मानवता के खिलाफ अपराध की परिभाषाओं के आधार पर इस बारे में विचार किया जाना चाहिए कि वह इस श्रेणी में रखे जाने के लायक हैं। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पूछा था कि क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए कि वह असद को युद्ध अपराधी के तौर पर देखे।

 

हिलेरी ने कहा कि मेरे विचार से, कुछ लोग इस बात को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन लंबे अनुभव के आधार पर मैं यह भी सोचती हूं कि इससे स्थिति और जटिल हो जाएगी क्योंकि यह नेताओं को पद से हटने के लिए समझाने के विकल्प ही सीमित कर देगा। विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका सीरिया में खूनखराबे के बिना बदलाव लाने की कोशिश में है। ग्राहम ने कहा कि मैं कहूंगा कि हमें उसी नजरिये से सीरिया को देखने की जरूरत है जिससे लीबिया को देखा गया। उन्होंने कहा कि सीरिया के लिए भी लीबियाई मॉडल अपनाना चाहिए और देश में विपक्ष की मदद करनी चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 14:01

comments powered by Disqus