Last Updated: Friday, July 20, 2012, 15:48
पेरिस : सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने अपने यहां विद्रोह की शुरुआत से पहले सैकड़ों ऐसे चुटकुले अपने जानने वालों को ईमेल के जरिए भेजे थे जिन्हें ‘सेक्सी जोक’ कहा जा सकता है। यह दावा वेबसाइट विकीलीक्स ने किया है।
फ्रांस की एक वेबसाइट ने विकीलीक्स के माध्यम से असद की ओर से भेजे गए ऐसे ही कुछ ईमेल प्रकाशित किए। विकीलीक्स के पास सीरियाई सरकार के महत्वूपर्ण लोगों से जुड़े करीब 25 लाख ईमेल हैं।
विकीलीक्स ने इन्हें पांच जुलाई से ही सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है।
फ्रांसीसी वेबसाइट की माने तो 538 इमेल असद ने खुद भेजे। ये ईमेल उनके निजी ईमेल एड्रेस ‘एसएएम ऐट अलशबा डॉट कॉम’ से भेजे गए।
ये इमेल सीरिया में विद्रोह ओर बदलाव की बयार की शुरुआत से पहले के हैं। यहां करीब 16 महीने से जारी हिंसा में 17,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
अपने एक चुटकुले में असद कहते हैं, ‘‘पत्नी ने पति से कहा: काश मैं अखबार होती ताकि तुम मुझे पूरे दिन अपने हाथों में लिए रहते। इस पर पति ने कहा: काश ऐसा होता तो मेरे लिए रोजना नयापन होता। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 15:48