Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 23:33

दमिश्क : सीरिया का मुख्य विपक्षी समूह रूस को उसके पुराने सहयोगी राष्ट्रपति बशर-अल-असद का समर्थन नहीं करने के लिए राजी नहीं कर पाया है। इस बीच, ताजा संघर्षों में असद के संकटापन्न शासन पर चुनौती खड़ी हो गई है।
मास्को में बुधवार को रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद निर्वासित विद्रोही सीरिया नेशनल काउंसिल (एसएनसी) ने बताया कि रूस ने सीरिया के संकट पर अपने रुख में बदलाव करने से इंकार कर दिया।
एसएनसी के कार्यकारी समिति सदस्य और उसके पूर्व प्रमुख बुरहान गालिउन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने रूस के रूख में कोई नया परिवर्तन नहीं देखा। मैं एक साल पहले भी यहां था लेकिन रुख नहीं बदला है।
सीरिया में पिछले 16 महीनों से संघर्ष चल रहा है और पर्यवेक्षकों का कहना है इस संघर्ष 17 हजार लोगों की जान गई है जिनमें ज्यादातर नागरिक, विद्रोही लड़ाके और सैनिक शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 23:33