असद सरकार ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया : अमेरिका

असद सरकार ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया : अमेरिका

असद सरकार ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया : अमेरिकावाशिंगटन : ब्रिटेन और फ्रांस जैसे सहयोगी राष्ट्रों की रिपोर्टों के बाद अमेरिका ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि सीरिया में असद सरकार ने बेहद छोटे पैमाने पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे 100 से 150 लोगों की मौत हो गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा, ‘हमारे खुफिया विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि असद सरकार ने पिछले वर्ष विरोधियों के खिलाफ कई बार सरीन नर्व गैस जैसे रासायनिक हथियारों का छोटे पैमाने पर इस्तेमाल किया। हमारे खुफिया विभाग को सूचना के विभिन्न स्वंतत्र स्रोतों के आधार पर किए गए अपने इस मूल्यांकन पर पूरा भरोसा है।’

उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग का अनुमान है कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के हमले से अब तक 100 से 150 लोगों की मौत हो चुकी है। रोड्स ने कहा कि सीरिया में अब तक 90,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इसमें रासायनिक हथियारों के घातक हमले से मारे गए लोगों की संख्या भले ही बेहद कम है, लेकिन इन हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय मानकों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच दशकों से बनाई गई सीमा रेखा का साफ तौर पर उल्लंघन है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 12:02

comments powered by Disqus