Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 17:27
दमिश्क : संयुक्त राष्ट्र के पूर्व प्रमुख कोफी अन्नान ने रविवार को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से दूसरी बार मुलाकात की और परिवर्तन अपनाने का आग्रह किया जबकि सीरियाई सैनिकों ने विद्रोहियों के गढ़ पर हमले किए।
अन्नान ने कहा कि उन्होंने सीरिया में साल भर से चल रहे खूनखराबे को रोकने के लिए ठोस प्रस्तावों की एक श्रंखला पेश की है।
संयुक्त राष्ट्र अरब लीग दूत ने कहा, मैंने ठोस प्रस्तावों की एक श्रंखला पेश की जिसका जमीनी स्तर पर हालात पर वास्तविक असर पड़ेगा और जो इस संकट के खात्मे के लिए प्रक्रिया शुरू करने में मदद करेगी। उन्होंने दमिश्क बैठक के बाद कहा, यथार्थवादी जवाब परिवर्तन और सुधार को गले लगाना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 22:57