Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 22:19

लंदन : ब्रिटेन के शाही परिवार ने आज कहा कि लास वेगास में दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान एक होटल में ली गई प्रिंस विलियम की नग्न तस्वीर असली है। अमेरिका की सेलिब्रिटी समाचार वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम द्वारा प्रकाशित की गई तस्वीरों में प्रिंस विलियम को होटल के एक कमरे में नग्न खड़ा दिखाया गया है।
दो तस्वीरों में से एक में 27 वर्षीय विलियम को एक घड़ी और गले का हार पहने दिखाया गया है और उन्होंने अपने जननांग को हाथ से ढंका हुआ है जबकि उनके करीब खड़ा दूसरा व्यक्ति नग्न मालूम पड़ता है। दूसरी तस्वीर में वह दूसरे व्यक्ति को गले लगा रहे हैं जो नग्न मालूम पड़ता है। यह स्पष्ट नहीं है कि दूसरा व्यक्ति पुरुष है या महिला। क्लैरेंस हाउस ने एएफपी से आज पुष्टि की कि तस्वीरें असली हैं। एक प्रवक्ता ने एएफपी से कहा कि फिलहाल हमें टिप्पणी नहीं करनी है। उसने कहा कि हम बाद में टिप्पणी कर सकते हैं। (एजेंसी)
फोटो सौजन्य: टीएमजेड
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 22:19