Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 22:19
ब्रिटेन के शाही परिवार ने आज कहा कि लास वेगास में दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान एक होटल में ली गई प्रिंस विलियम की नग्न तस्वीर असली है। अमेरिका की सेलिब्रिटी समाचार वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम द्वारा प्रकाशित की गई तस्वीरों में प्रिंस विलियम को होटल के एक कमरे में नग्न खड़ा दिखाया गया है।