असांजे मुद्दे पर इक्वाडोर-ब्रिटेन की बातचीत फेल

असांजे मुद्दे पर इक्वाडोर-ब्रिटेन की बातचीत फेल

असांजे मुद्दे पर इक्वाडोर-ब्रिटेन की बातचीत फेलन्यूयॉर्क : विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के भविष्य को लेकर ब्रिटेन और इक्वाडोर के बीच आज कोई समझौता नहीं हो सका। अधिकारियों ने बताया कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की यहां बैठक हुई। दोनों इस मुद्दे पर फिर मुलाकात करेंगे।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग के साथ बैठक करने के बाद इक्वाडोर के विदेश मंत्री पेटिनो ने कहा, ‘हमें तत्काल कोई समाधान नहीं दिख रहा है।’ वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। ब्रिटिश विदेश मंत्री के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हेग ने पेटिनो से कहा कि ब्रिटेन का दायित्व है कि वह असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित करे। स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने का प्रयास कर रहे असांजे ने लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 23:15

comments powered by Disqus