आईईडी पर अमेरिका पाक से नाखुश - Zee News हिंदी

आईईडी पर अमेरिका पाक से नाखुश

वाशिंगटन : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सांसदों से कहा है कि पाकिस्तान अपने यहां खतरनाक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के निर्माण में रसायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। आईईडी अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों के बड़ी संख्या में हताहत होने का एक मुख्य कारण है।

 

अमेरिकी उच्च सदन सीनेट की विदेश मामलों की समिति के समक्ष क्लिंटन ने सांसदों से कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाया है। पिछले हफ्ते लंदन में मुलाकात के दौरान पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के समक्ष भी इस मुद्दे को उन्होंने उठाया था।

 

इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और सांसदों ने पाकिस्तान द्वारा सहायता राशि को अन्य उद्देश्यों के लिए खर्च जाने पर चिंता जाहिर की है। सीनेटर जिम वेब ने कांग्रेस में चर्चा के दौरान पूछा कि क्या अमेरिका पाकिस्तान को दी जा रही वित्तीय मदद के लिए कोई ऐहतियाती उपाय विकसित किया है ताकि उनके (पाकिस्तान के) परमाणु कार्यक्रम पर सीधे या परोक्ष तौर पर उन्हें कोई सहायता न मिले। इस पर विदेश मंत्री ने सांसदों से कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर हमने उपाए किए हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 12:39

comments powered by Disqus