Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 09:44
वॉशिंगटन : एक नई किताब में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों को न केवल ऐबटाबाद में रह रहे ओसामा बिन लादेन के ठिकाने की जानकारी थी बल्कि उसने तत्कालीन अलकायदा प्रमुख के सहायक और अब इस आतंकी संगठन के शीर्ष नेता अयमन अल जवाहिरी को पूर्ण सुरक्षा और रहने के लिए सुरक्षित मकान भी मुहैया कराए थे।
बाजार में मंगलवार को ही आई सील्स के पूर्व कमांडो चक फैरर की किताब ‘सील टॉरगेट जेरोनिमो’ में कहा गया है कि आईएसआई अधिकारी समय समय पर लादेन की जांच भी करते थे। सनसनीखेज खुलासे करने वाली इस किताब में दो मई को ऐबटाबाद में अमेरिकी हमले में लादेन के मारे जाने के घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्यौरा है। किताब बिन लादेन को मारने वाली सील्स टीम के सदस्यों, अमेरिकी सेना और ओबामा प्रशासन के अधिकारियों के साक्षात्कार और उनसे की गई बातचीत पर आधारित है।
सभी स्रोतों को गोपनीय रखा गया है। अभी तक ओबामा प्रशासन, रक्षा विभाग और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के अधिकारी यही कहते आए हैं कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे यह पता चलता कि आईएसआई को लादेन के ठिकाने की जानकारी थी या वह लादेन को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 15:14