Last Updated: Friday, January 27, 2012, 17:08
काहिरा : मिस्र में हजारों लोगों ने राजधानी काहिरा के सुप्रसिद्ध तहरीर चौंक पर ‘आक्रोशित शुक्रवार’ की वषर्गांठ पर रैली निकाली। सालभर पहले इसी चौराहे पर होने वाले आंदोलन के चलते राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपनी सत्ता गंवानी पड़ी थी। पिछले साल 27 जनवरी को मुबारक शासन के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारियों ने इसी चौराहे पर आंदोलन किया था और सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कइयों की जान चली गयी थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे।
अब जब देश में ऐतिहासिक संसदीय चुनाव हो गए हैं, उसके बाद भी लोगों में सत्तारुढ़ सैन्य परिषद के खिलाफ गुस्सा है। मुबारक के अपदस्थ होने के बाद सत्ता की कमान अपने हाथ में लेने वाली इस परिषद पर सालभर बाद भी सत्ता नागरिक नेतृत्व को नहीं सौंपने का आरोप है। लोग पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में परिषद के सदस्यों पर मुकदमा चलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने परिषद के खिलाफ नारे लगाए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 22:38