आतंकवाद को हराना होगा : हिलेरी - Zee News हिंदी

आतंकवाद को हराना होगा : हिलेरी

न्यूयॉर्क : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि आतंकवाद की हिंसात्मक विचारधारा ने लंदन से लेकर मुंबई तक निर्दोष लोगों की जानें ली हैं और अमेरिका और विश्व के अन्य देशों के लिए यह लंबी अवधि का संघर्ष है जिसे परास्त करने की जरूरत है. 11सितंबर  2001 के हमलों की 10वीं बरसी के मौके पर ‘वॉयसेज ऑफ सितंबर ग्यारह’ कार्यक्रम के दौरान हिलेरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही अमेरिका ने इस भीषण हमले के बाद कोई दूसरा हमला नहीं देखा है लेकिन विश्व के कई देशों में आतंकवादी अभी भी निर्दोष लोगों की जाने ले रहे हैं.

हिलेरी ने कहा, 11 सितंबर के हमलों के बाद भगवान की कृपा से अमेरिका किसी दूसरे हमले का गवाह नहीं बना लेकिन लंदन, मैड्रिड, मुंबई, इस्लामाबाद, जकार्ता, बाली और अन्य जगहों पर इस तरह के हमले हुए हैं. हमें यह जानना होगा कि हिंसात्मक विचारधारा का सामना करने और इसे परास्त करने के लिए हमें लंबे समय तक संघर्ष करना होगा.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और 11 सितंबर के दोषियों को सजा दिलाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए हिलेरी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ ओसामा की मौत से खत्म नहीं हो जाती और अमेरिका तब तक आराम नहीं नहीं करेगा जब तक हमले की योजना बनाने और इसे अंजाम देने के दोषी कानून के शिकंजे में नहीं आ जाते.

हिलेरी ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहती हूं कि न्यूयार्क की पूर्व सीनेटर होने के नाते ओबामा प्रशासन के दल में शामिल होना काफी संतोषजनक था जो बिन-लादेन को इंसाफ के दायरे में लेकर आया.’ उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें मारने के लिए अमेरिका अपने हर हथियार का उपयोग करेगा. हिलेरी ने कहा, ‘हम आतंकवादी नेताओं को सिर्फ पकड़ना या उन्हें मारना नहीं चाहते. हम उन्हें असफल करना चाहते हैं. हम उन्हें नई भर्तियां करने से रोकना चाहते हैं.’

First Published: Monday, September 12, 2011, 14:15

comments powered by Disqus