आतंकवाद पर जंग में पाक ज्यादा प्रभावित: जरदारी

आतंकवाद पर जंग में पाक ज्यादा प्रभावित: जरदारी

आतंकवाद पर जंग में पाक ज्यादा प्रभावित: जरदारीसंयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में उनका मुल्क किसी अन्य देश की तुलना में कहीं अधिक प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई के तहत अमेरिकी ड्रोन विमानों ने उनकी सरजमीं पर हमले कर कई मुश्किल हालात पैदे किये हैं। उसे और अधिक ऐसा नहीं करने के लिए कहा जाना चाहिए।

जरदारी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67 वें सत्र के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘कोई भी देश और कहीं की भी अवाम आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई से उतनी प्रभावित नहीं हुआ नहीं है, जितना कि पाकिस्तान प्रभावित हुआ है।’ उन्होंने कहा कि उनके देश में आतंकवादियों के ठिकाने पर लगातार हो रहे ड्रोन हमलों ने उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अपनी अवाम के समक्ष सही ठहराने में कठिनाई पैदा कर दी है।

जरदारी ने कहा कि हमारी सरजमीं पर ड्रोन हमले और नागरिकों के हताहत होने से हमारी लड़ाई में मुश्किलें बढ़ गई है।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से कई सवाल पूछे गए हैं लेकिन वह किसी का भी जवाब नहीं देंगे। जरदारी ने कहा, ‘पाकिस्तान की अवाम उन्हें पहले ही जवाब दे चुकी है। पाकिस्तान के नेताओं ने उन्हें जवाब दिया है। पाकिस्तान के सैनिकों ने उन्हें जवाब दिया है।’’ उन्होंने कहा कि इसके बजाय वह अपनी अवाम की ओर से सवाल पूछेंगे।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि हमने पर्याप्त कार्रवाई नहीं की, मैं विनम्रता से उनसे कहता हूं कि कृपया हमारे दिवंगत लोगों का अपमान नहीं करिए। हमारी अवाम से वह नहीं पूछिए, जो किसी अवाम से नहीं पूछा गया हो।

उन्होंने कहा कि हमारे सामने सबसे सरल सवाल यही है कि पाकिस्तान को और कितना झेलना होगा? जरदारी ने बताया कि आतंकवाद के चलते 7,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक और पुलिसकर्मी तथा 37,000 से अधिक नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं।

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज भट्टी और पंजाब के राज्यपाल सलमान तासीर भी आतंकवाद की भेंट चढ़ चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 13:33

comments powered by Disqus