Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 11:35

यरुशलम : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि यहूदी राष्ट्र इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता चट्टान की तरह मजबूत है। बहरहाल, अमेरिकी विदेश मंत्री ने कल इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका को इस हिंसा के जल्द खत्म होने की उम्मीद थी जो सात दिनों तक जारी रहने के बाद एक जमीनी युद्ध में तब्दील होने के संकेत भी दे रही है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बंद कमरे में हुई बातचीत से पहले संवाददाताओं से हिलेरी ने कहा इजरायल की सुरक्षा के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता चट्टान की तरह मजबूत और अडिग है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम मानते हैं कि स्थिति के कारण उत्पन्न तनाव को कम करना जरूरी है।
इस इलाके के दौरे पर आयीं हिलेरी आज पश्चिमी तट के रामल्ला शहर और मिस्र के प्रधानमं़त्री मोहम्मद मुर्सी से बातचीत करने के लिए काहिरा भी जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 11:35