इजरायल ने 550 कैदी रिहा किए - Zee News हिंदी

इजरायल ने 550 कैदी रिहा किए

बेइतूनिया : इजरायल ने गाजा के हमास आतंकवादियों के साथ कैदियों की अदला बदली के अंतिम चरण के तहत सैंकड़ों फिलस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया । इस समझौते के तहत ही करीब पांच वर्ष तक कैद में रहने वाला इस्राइली सैनिक रिहा कर दिया गया था ।

 

मिस्र की मध्यस्थता में हुए इस समझौते में इस्राइल ने 1027 कैदियों को अपने सिपाही गिलाड स्चेलित के बदले रिहा करने पर सहमति जताई थी । गाजा के आतंकवादियों ने इस सिपाही को जून 2006 में पकड़ लिया था ।

 

इजरायल द्वारा 477 कैदियों को रिहा करने के बाद अक्तूबर महीने में स्चेलित घर लौट आया था । इजरायल द्वारा रविवार को 550 कैदियों को रिहा करने के साथ ही कैदियों की अदला बदली का कार्य पूरा हो गया है ।

 

पहले चरण के विपरीत रविवार रात हुई रिहाई में कोई समस्या नहीं हुई क्योंकि ज्यादातर महत्वपूर्ण लोग पहले ही रिहा किये जा चुके हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 19, 2011, 11:09

comments powered by Disqus