`इजरायल पर ईरान का बयान निंदनीय`

`इजरायल पर ईरान का बयान निंदनीय`

वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद द्वारा इजरायल की आलोचना किए जाने को ‘निंदनीय’ करार दिया जबकि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने उनके बयान को भयभीत करने वाला बताया। इस बयान में अहमदीनेजाद ने इजरायल के अस्तित्व को ‘मानवता का अपमान’ बताया था।

अहमदीनेजाद के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि वे इजरायल के खिलाफ ‘नफरत भरे’ बयान की निंदा करें। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टोमी वेटोर ने कहा, ‘इजरायल को लक्ष्य करके ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए ताजा आक्रामक और निंदनीय बयान की हम कड़ी आलोचना करते हैं।’ इस बीच देर रात दिए अपने बयान में मून ने कहा कि अहमदीनेजाद इजरायल के अस्तित्व को लेकर दिए गए बयान से ‘डरा’ रहे हैं। मून के प्रवक्ता ने कहा, ‘महासचिव इन आक्रामक और भड़काउ बयानों की निंदा करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 18, 2012, 12:48

comments powered by Disqus