इटली ने असद पर दबाव बढ़ाने का किया आह्वान

इटली ने असद पर दबाव बढ़ाने का किया आह्वान

इटली ने असद पर दबाव बढ़ाने का किया आह्वानरोम : सीरिया में बढ़ती हिंसा रोकने के लिए इटली ने विश्व समुदाय से राष्ट्रपति बशर अल-असद पर दबाव बढ़ाने का आग्रह किया है क्योंकि मीडिया के अनुसार उनके प्रशासन ने अलेप्पो शहर में विद्रोहियों के खिलाफ घातक हमले शुरू कर दिए हैं।

इटली के विदेश मंत्री गिउलिओ तेरजी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, नए नरसंहार को रोकने के लिए हमें असद पर अधिकतम दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है।

तेरजी ने कहा है कि वह अलेप्पो पर हमले की परेशान कर देने वाली रपटों से चिंतित हैं, जिसे असद समर्थक बलों ने 20 जुलाई से शुरू कर रखा है।

तेरजी ने कहा है कि इटली, खासतौर से बच्चों और अन्य कमजोर वर्ग की आबादी के लिए सीरिया में अतिरिक्त मानवीय सहायता भेजने पर विचार कर रहा है। इटली के सहायताकर्मी सीरिया में पहले से ही काम कर रहे हैं।

सीरिया के सरकार समर्थक समाचार पत्र `अल-वतन` ने `अलेप्पो, द मदर ऑफ आल बैटल्स` शीर्षक से एक रपट प्रकाशित की है और कहा है कि सेना दमिश्क के बाहरी हिस्सों से और प्रांत से आतंकवादियों को लगातार खदेड़ रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 13:36

comments powered by Disqus