Last Updated: Monday, January 23, 2012, 13:07
इटली : इटली के समुद्री क्षेत्र में चट्टान से टकराने के बाद पलटे आलीशान जहाज ‘कोस्टा कोंकॉर्डिया’ के आसपास के दुर्लभ इलाकों में लापता 19 लोगों की तलाशी के लिए गोताखोर जुटे हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि गोताखोर उन्हीं इलाकों में तलाशी कर रहे हैं, जहां लापता लोगों को आखिरी बार देखा गया था।
बीते 13 जनवरी को हुए इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित बचाया गया था।
गोताखोरों ने रविवार को जहाज के निकट से एक महिला का शव निकाला था। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 12 हो गई। तकरीबन 19 लोग अब भी लापता बताए गए हैं, जिनकी तलाश चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 18:37