Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 21:55
अमेरिका के साथ जटिल विवादों में उलझे चीन और रूस ने आज साइबर जासूसी, यूक्रेन संकट और समुद्री क्षेत्र विवाद जैसे मुददों पर एक दूसरे के रूख का समर्थन किया। नौसेनाओं के एक सप्ताह के संयुक्त अभ्यास में इन दोनों देशों ने एक दूसरे के प्रति गर्मजोशी दिखाई।