Last Updated: Monday, December 19, 2011, 13:41
बगदाद : इराक के उप राष्ट्रपति तारिक अल हाशमी की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमेरिकी सेना के हटने के बाद देश में राजनीतिक संकट का यह नवीनतम घटनाक्रम है।
इराक में हाशमी तथा उप प्रधानमंत्री सालेह अल.मुतलाक पर दवाब बढता जा रहा है। उप राष्ट्रपति के तीन अंगरक्षकों को ‘आतंकवादी गतिविधि’ के लिए गिरफ्तार किया गया है और प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी मुतलाक को बख्रास्त करने की मांग कर चुके हैं। हाशमी और सालेह दोनों सुन्नी हैं और धर्मनिरपेक्ष इराकिया ब्लाक के सदस्य हैं।
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया, ‘एक पांच सदस्यीय न्याययिक समिति ने हाशमी और उनके कई अंगरक्षकों को विदेश यात्रा से रोकने का फैसला किया क्योंकि मुद्दा आतंकवाद से जुडा है।’ सरकारी अल अराकिया टेलीविजन ने भी प्रतिबंध की खबर दी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 19:12