Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 20:31

बगदाद : इराक में रविवार को हुए 20 से ज्यादा उग्रवादी हमलों में 52 लोग मारे गए जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
उग्रवादियों ने खास तौर पर सुरक्षा बलों और बाजारों को अपना निशाना बनाया।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण इराक में इमाम अली अल-शराकी धर्मस्थल के पास बाजार में दो कारों में बम विस्फोट हुआ।
मयासन प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर अली अल-आला ने कहा कि विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए।
अभी तक किसी समूह ने सेना पर हुए हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, सुरक्षा बल अकसर अल-कायदा की इराक शाखा के उग्रवादियों के निशाने पर रहते हैं।
बगदाद से करीब 80 किलोमीटर उत्तर में बलाद शहर के अस्पताल के अधिकारियों और सेना के कर्नल ने कहा कि आज के हमले में उग्रवादियों ने दुजैल शहर में सेना के पोस्ट को निशाना बनाया। घटना में दो अधिकारियों समेत 11 सैनिकों की मौत हो गई जबकि कम से कम आठ घायल हो गए।
सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि गरमा शहर में शनिवार रात एक पुलिस कप्तान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस और डॉक्टर ओथमन अब्दुल रहमान ने कहा कि किरकुक स्थित सरकारी तेल कंपनी ‘नार्थ ऑयल कंपनी’ के दरवाजे के पास खड़ी कार में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वहां खड़े लोग तेल कंपनी की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए खड़े थे।
पुलिस और डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा कि सिर्फ किरकुक में हुए दो बम विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हुई है और 70 घायल हो गए।
गृहमंत्रालय के अधिकारी और चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि बगदाद के उत्तरी भाग में ताजी में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम सात लोग घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 18:37