ईद की नमाज में दिखे असद, संघर्ष विराम शुरू

ईद की नमाज में दिखे असद, संघर्ष विराम शुरू

ईद की नमाज में दिखे असद, संघर्ष विराम शुरूदमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद शुक्रवार को बहुत दिनों के बाद टेलीविजन पर दिखाई दिए और सुबह की नमाज में हिस्सा लिया जबकि मुसलमानों के पवित्र त्योहार ईद उल अजहा के मौके पर चार दिन का संघर्ष विराम प्रभावी हो गया है।

सरकारी टीवी चैनल ने दमिश्क में एक अज्ञात मस्जिद में असद को दिखाया जो मुस्करा रहे थे और तनावमुक्त दिखाई पड़ रहे थे जबकि संघर्ष विराम प्रभावी हो गया है। संघर्ष विराम को असद और मुख्य विद्रोही गुट ने सशर्त स्वीकार किया है।

नमाज के दौरान दी गई तकरीर में इमाम वालिद अब्दुल हक ने सीरिया के लोगों से आपस में नहीं लड़ने की नसीहत दी और कहा कि वे सभी भाई-भाई हैं। उन्होंने कहा, क्या आप नहीं देख रहे हैं कि पिछले दो साल से देश में क्या हो रहा है, सिर्फ विनाश और मौत? बंद करिए यह सब।

इस नमाज के बाद असद को अन्य श्रद्धालुओं के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया। वे श्रद्धालुओं को बधाई दे रहे थे और कई लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे।

इससे पहले पिछले बार असद 21 अक्तूबर को टीवी पर दिखे थे और इस दौरान वे संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत लखदर ब्राहिमी से मिले थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 17:37

comments powered by Disqus